विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास
 
                रानीखेत -विधायक प्रमोद नैनवाल ने आज पाली -नदुली और बिल्लेख – हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।इन दोनों योजनाओं के लिए चार करोड़ छिहत्तर लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है।
विधायक ने पाली -नदुली सड़क के डामरीकरण का शिलान्यास किया इस योजना के लिए 56 लाख मंजूर हुए हैं। यहां पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन सुनील मेहरा ने किया।
आज ही विधायक प्रमोद नैनवाल ने बिल्लेख- हिड़ाम चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस योजना केलिए चार करोड़ बीस लाख की राशि स्वीकृत हुई है। यहां क्षेत्रीय जनता ने विधायक का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम का
संचालन  रमेश खनायत ने  किया।
इस अवसर  लोनिवि सहायक अभियंता के एस रावत, अवर अभियंता गुलाम मोहम्मद,  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल संचालक विनोद खुल्बे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, राम सिंह, सुनील मेहरा , खुशहाल जीना , आनंद बुधानी, ध्यान सिंह , दीप पांडेय,रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी , महामंत्री उमेश पंत , दर्शन बिष्ट , रामेश्वर गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता पांडे , भावना पालीवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।






 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित