विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -विधायक प्रमोद नैनवाल ने आज‌ पाली -नदुली और बिल्लेख – हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।इन दोनों योजनाओं के लिए चार करोड़ छिहत्तर लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है।

विधायक ने‌ पाली -नदुली सड़क के डामरीकरण का शिलान्यास किया इस योजना के लिए 56 लाख मंजूर हुए हैं। यहां‌ पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से उनका‌ स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन सुनील मेहरा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

आज ही विधायक प्रमोद नैनवाल ने बिल्लेख- हिड़ाम चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस योजना के‌लिए चार करोड़ बीस‌ लाख की राशि स्वीकृत हुई है। यहां क्षेत्रीय जनता ने विधायक का स्वागत कर आभार जताया। कार्यक्रम का
संचालन रमेश खनायत ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

इस अवसर लोनिवि सहायक अभियंता के एस रावत, अवर अभियंता गुलाम मोहम्मद, जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल संचालक विनोद खुल्बे‌,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, राम सिंह, सुनील मेहरा , खुशहाल जीना , आनंद बुधानी, ध्यान सिंह , दीप पांडेय,रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी , महामंत्री उमेश पंत , दर्शन बिष्ट , रामेश्वर गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता पांडे , भावना पालीवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)