मो.इदरीश बाबा स्मृति सद्भावना फुटबॉल मैच:दूसरे दिन हल्द्वानी एकादश ने रानीखेत क्लब को कड़े मुकाबले में हराया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां सेना के नरसिंह स्टेडियम में आयोजित अवैतनिक फुटबाल प्रशिक्षिक रहे मो.इदरीश बाबा स्मृति फुटबॉल सद्भावना मैच के दूसरे दिन रानीखेत क्लब और हल्द्वानी एकादश के बीच मैच खेला गया। जिसमें हल्द्वानी एकादश विजयी रही।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्व कैप्टन राजेंद्र सिंह मलरा ने मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। अतिरिक्त समय में हल्द्वानी एकादश ने 2-1 से विजय हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

आज‌ शुक्रवार को नरसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय इदरीश बाबा स्मृति फुटबॉल सद्भावना मैच के दूसरे दिन रानीखेत क्लब और हल्द्वानी एकादश के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। निर्णायक मंडल में उमेश बिष्ट, लाइनमैन सूरज सिंह ,दीपक शाही थे ।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कौशल विकास संयुक्त निदेशक शंकरलाल, वरिष्ठ खिलाड़ी हरीश कनौजिया, दिनेश भैसोड़ा, प्रकाश चंद्र सहित आयोजन समिति के कुंदन सिंह बिष्ट यतीश रौतेला, हरीश सिंह रावत, कमालुद्दीन, भाष्कर बिष्ट, सूरज आर्य ,नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट ,किशन जलाल सहित दर्शक व खिलाड़ी मौजूद थे ।मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा दोनों ही टीमों को पुरस्कार वितरित गए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

कल 8 अक्टूबर को 2:00 बजे से सद्भावना मैच शृंखला का समापन होगा जिसके मुख्य अतिथि कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आईएस सम्याल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *