रानीखेत में माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता संपन्न, मुकेश,भरत व तन्मय रहे क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय, कुमाऊं भर से 75प्रतिभागियों ने की शिरकत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब द्वारा द्वितीय (माउंटेन बाइकिंग) का आयोजन किया गया। जिसमें रानीखेत क्षेत्र एवं कुमाऊं के कई शहरों में आए लगभग 75 टीम ने प्रतिभागिता की।

प्रतियोगिता का दो वर्गों में आयोजन किया गया था। जिसमें फन राइड और साइकिल रेस कराई गई ।प्रतियोगिता में प्रथम – मुकुल जलाल, द्वितीय – भरत मेहता, तृतीय – तन्मय अधिकारी रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 63 वर्ष भारत लाल शाह, अल्मोड़ा निवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृजा अधिकारी को बालिका वर्ग में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 11 वर्ष के आयुष बिष्ट को सबसे कम आयु प्रतिभागी के लिए पुरस्कृत किया गया।सभी को मेडल एवं विजेताओं को धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के कार्यक्रम में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, सीमा सशस्त्र बल, रानीखेत एवं जिला प्रशासन ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम के उपरांत किया गया पौधारोपण

सम्मान समारोह में केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव, आई0जी0 एस0एस0बी0 श्री अमित कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल (आईएएस) विशिष्ट अतिथि रहे। पुरस्कार वितरण ब्रिगेडियर संजय यादव, आई0जी0 एस0एस0बी0 अमित कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, सुबोध साह, श्याम लाल साह ने किया। छायाकार धीरेंद्र बिष्ट, जयमित्र सिंह बिष्ट रहे।प्रतियोगिता का फ्लेग आफ नर सिंह मैदान में किया गया। प्रतिभागियों ने 35 किमी का पहाड़ी रास्ता तय कर स्पर्धा को पूरा किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर एम पी सी के अध्यक्ष सुमित गोयल एवं संचालन श्रीमती अलका कौशिक ने किया। मनीष चौधरी, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह महरा, उप सचिव विनीत चौरसिया, उपाध्यक्ष भुवन पांडेय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम के उपरांत किया गया पौधारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *