सांसद प्रतिनिधि जोशी ने अस्पताल प्रबंधन समिति से दिया त्यागपत्र
रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकिसालय प्रबंधन समिति में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि महेश जोशी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.के. के पांडे को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि समय अभाव के कारण वह इस पद में रहते चिकित्सालय को सहयोग नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि महेश जोशी को सांसद प्रदीप टम्टा ने इसी साल दो मार्च को उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया था और कहा था कि प्रबंध समिति में वह सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे। महेश जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में म कहा है कि भविष्य में प्रस्तावित बैठकों में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाय। नगर की कई संस्था समितियों से जुडे़ श्री जोशी ने पद त्यागने के पीछे भले ही समय अभाव की बात कही हो लेकिन हकीकत इससे जुदा है।श्री जोशी हाल ही में चिकित्सालय में हुए एम्बुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रबंधन की व्यवस्थाओं से नाखुश बताए जा रहे हैं।बताते चलें ,पूर्व में भी महेश जोशी चिकित्सालय प्रबंधन समिति में पूर्व में विधायक अजय भट्ट के भी प्रतिनिधि रह चुके हैं।