चिलियानौला -रानीखेत की मेधावी जुड़वां बहनों ने किया नाम रोशन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :- निकटवर्ती नगर पालिका परिषद चिलियानौला में रहने वाली मेधावी जुड़वा बहनों ने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।दोनों ने शिक्षा के क्षेत्र के नामी काॅलेज वनस्थली विद्यापीठ जयपुर में अध्ययन करते हुए परास्नातक शिक्षा में अपने विषय में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किया है।

शिक्षा क्षेत्र के विख्यात वनस्थली विद्यापीठ जयपुर में 1920 बैच में भूगोल विषय से परास्नात्तक कर रही नेहा ने जहां 97.9अंक के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं इसी विषय में जुड़वा बहन निशा ने 93.1 अंक प्राप्तकर सिल्वर मेडल हासिल किया है। दोनों बहने बचपन से मेधावी रही हैं। दोनों की प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से हुई है । नेहा और निशा के पिता सुरेन्द्र सिंह नेगी यहां केआरसी रिकार्ड आॅफिस में कार्यालय अधीक्षक हैं वहीं पत्नी सुमन नेगी गृहणी हैं। उनका परिवार चिलियानौला स्थित आदर्श कालोनी में रहता हैं। इधर दोनों बहनों की सफलता पर वार्ड सभासद श्रीमती उमा रावत,बी डी मठपाल,जी डी करगेती आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।