135वीं जयंती पर याद किए गए मुंशी हरि प्रसाद टम्टा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : सामाजिक क्रांति के अग्रदूत मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 135वीं जयंती के अवसर पर आज यहां कांग्रेस जनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 135वीं जयंती पर रानीखेत में कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन करते हुए कहा कि मुंशी टम्टा उत्तराखंड के दलित शोषित समाज के सर्वप्रिय नायक थे। वे पहले समाजसेवी थे जिन्होंने दलित समाज को शिल्पकार नाम देकर परिचित कराया। इतना ही नहीं,ब्रिटिश काल में दलितों को सेना में प्रतिनिधित्व दिलाने वाले वह पहले समाज सेवक थे।मुंशी हरि प्रसाद टम्टा कुमाऊं शिल्पकार परिषद के संस्थापक रहे जिस संस्था ने दलित उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में कुलदीप कुमार ,हेमंत बिष्ट, पंकज गुर्रानी, विजय तिवारी, संदीप बंसल, गुड्डू खान, गोविंद राम, प्रमोद पाल, दीपक पंत, वसीम अहमद, कुंदन राम, आदि लोग उपस्थित रहे।