छावनी परिषद से मुक्ति के लिए 341वें दिन भी धरनारत रहे नागरिक, गांधी पार्क में रही नारेबाजी की गूंज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए सांकेतिक धरना गांधी चौक में बदस्तूर जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  फलद्वाड़ी-नैला मोटर मार्ग व प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सोनू आर्या ने डीएम को दिया ज्ञापन

छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय करने की मांग पर‌ यहां गांधी पार्क में नागरिकों का सांकेतिक धरना आज 341 वें ‌दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर धरनारत नागरिकों ने‌ नगर‌ पालिका में शामिल न किए जाने पर‌ लोक‌सभा चुनाव का बहिष्कार करने का‌ ऐलान करते हुए नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित
Ad Ad