छावनी परिषद से मुक्ति के लिए 341वें दिन भी धरनारत रहे नागरिक, गांधी पार्क में रही नारेबाजी की गूंज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए सांकेतिक धरना गांधी चौक में बदस्तूर जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत की चयनिका साह बिष्ट को मिला 'उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान', विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया सम्मानित

छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय करने की मांग पर‌ यहां गांधी पार्क में नागरिकों का सांकेतिक धरना आज 341 वें ‌दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर धरनारत नागरिकों ने‌ नगर‌ पालिका में शामिल न किए जाने पर‌ लोक‌सभा चुनाव का बहिष्कार करने का‌ ऐलान करते हुए नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सोमवार 8 जुलाई को रानीखेत आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, विधायक ने तैयारियों को लेकर बैठक की