रूक नहीं रहा अनैतिक देह व्यापार,एक घर से पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरूष को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार रुक नहीं रहा है।कभी मसाज पार्लर की आड़ में तो कभी किसी घर पर इस तरह के अनैतिक कार्य की खबरें आती‌ रही हैं।ताज़ा मामला खटीमा का है जहां थाना झनक -इया के राजीव नगर‌ का है जहां तीन महिलाओं और एक पुरुष समेत चार लोगों को पुलिस ने आपत्ति जनक स्थित में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका की मांग पर बंशीधर भगत के नेतृत्व में सीएम धामी से मिला शिष्टमंडल,सीएम ने सकारात्मक कार्यवाही का दिया आश्वासन

खटीमा के राजीव नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर की निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में सूचना के मुताबिक एक महिला के घर में छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष सहित चार लोगों को धर दबोचा है। छापेमारी के दौरान दो महिलाएं तथा एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में भी पाए गए। आपको बता दें कि काफी समय से राजीव नगर में अनैतिक कार्यों के धंधे को अंजाम दिए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत में धरना छठे दिन भी जारी, बताया सीएम अगली कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

वही मुखबिर की सटीक सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने टीम के साथ राजीव नगर में एक महिला के घर पर छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। समस्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा की गई है। वहीं इस मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या ने बताया कि खटीमा के थाना झनकईया क्षेत्र के राजीव नगर में काफी लंबे समय से अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *