“हे वसुधे मेरी सिया मुझे लौटा दे वरना…”विधायक करन माहरा ने निभाया श्रीराम का किरदार ,जैनोली रामलीला में लवकुश कांड का मंचन
रानीखेत ः जैनोली में चौगांव-फल्दाकोट के रामलीला मंच पर लव-कुश काण्ड नाटक का द्वितीय दिवस भी मंचन किया गया जिसमें प्रभु श्रीराम का अभिनय करन माहरा, विधायक-रानीखेत व लव-कुश का अभिनय दक्ष पंत-कौशिक राज फर्त्याल ने किया । सीता का अभिनय मदन सिंह नेगी और महर्षि वाल्मीकि का अभिनय भुवन चंद्र पांडेय ने किया। हनुमान का अभिनय सूरज मेहरा ने किया। रामलीला का मंचन विगत 10 दिनों से चल रहा था। जैनोली में रामलीला का मंचन 1956 से लगातार अनवरत जारी है।
इतने कम संसाधनों के बावजूद इतने भव्य और अद्भुत श्रीराम लीला मंचन के लिए रामलीला मंचन के लिए चौगांव-फलदाकोट-कमेटी का प्रयास बहुत सराहनीय रहा। दर्शकों को सीता के लिए श्री राम का धरती माता से विलाप, सीता का धरती में समाना, लक्ष्मण का सीता को वन में छोड़ना, अश्वमेघ यज्ञ, धोबी-धोबन, लव-कुश द्वारा श्री राम की सेना को मूर्छित करना आदि दृश्यों में देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। सुरेश सिंह फर्त्याल, ज़िला पंचायत सदस्य एवं कमेटी के सचिव द्वारा लोगों से आगे आकर संस्कृति के संरक्षण के बचाव लिए आह्वाहन किया गया।
कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष मदन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, व्यवस्थापक अम्बा दत्त पंत, बाग़म्बर सिंह, राजेन्द्र सिंह, पिलखोली ग्राम प्रधान जयपाल फर्त्याल, रवि मेहरा, दीपक, प्रकाश, सूरज, गणेश, दीपक मनोज, कमलेश, पान देव पंत, खुशाल मेहरा, मुकेश, प्रदीप आदि कमेटी के सदस्यों ने समस्त जनता का आभार व्यक्त किया।