उद्यमिता विकास कार्यक्रम के 11वें दिन छात्र-छात्राओं को एडवेंचर टूरिज्म, मशरूम कल्टीवेशन, हॉर्टिकल्चर, एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उद्यम स्थापित करने संभावनाएं बताईं गईं

रानीखेत -स्व श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में “देवभूमि उद्यमिता योजना” अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के ग्यारहवे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर बी बी भट्ट एवं मुख्य अतिथि होल्म फार्म हेरिटेज एस्टेट से श्री हिमांशु उपाध्याय जी द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रचलित कर किया गया।

स्वागत संबोधन में प्रभारी प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखी गई, जिसमें उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को उद्यमिता में भविष्य बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता हिमांशु उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता को स्वयं के भीतर खोजने की सलाह दी। रानीखेत क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर अनेक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एडवेंचर टूरिज्म, मशरूम कल्टीवेशन, हॉर्टिकल्चर, एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उद्यम स्थापित करने संभावनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी, डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया। इस दौरा डॉ आस्था अधिकारी, डॉ निष्ठा शर्मा, एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

