कालू सय्यद बाबा के 48 वें उर्स मुबारक मौके पर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की चादरपोशी,मांगी देश में अमन चैन की दुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः हजरत कमालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैेह उर्फ कालू सय्यद बाबा का 48 वां उर्स मुबारक में आज अंतिम दिन जहां मेले में खरीददारों की भारी भीड़-भाड़ रही,वहीं अन्य शहरों से जायरीन भी बड़ी संख्या में यहां पहुँचे हैं।सायंकाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चादरपोशी की। कल 29 मई को कुल शरीफ (समापन)होगा।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी बहिष्कार व नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 16 वें दिन भी जारी, सोमवार को होगी भावी रणनीति पर चर्चा

आज सायंकाल बाबा की मजार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा की ओर से चादरपोशी की गई ।उनके साथ क्षेत्र प्रमुख हीरा रावत भी थे।चादर पोशी करते हुए करन माहरा ने देश में अमन चैन की दुआ की।आज चौथे दिन भी मेले में खरीददारों की भारी भीड़ देखी गई,नगर के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच।आज भीआमंत्रित कव्वाल पार्टियों द्वारा सायंकाल से रात तक सूफियाना कव्वालियों की प्रस्तुतियां दी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड व हिमाचल के सोलह‌ जन संगठनों के‌ प्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को क़ानूनी संरक्षण का लाभ दिलाने पर‌ बल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *