नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत : यहां ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ सिविल एरिया को रानीखेत छावनी से आज़ाद कर‌ पहले से गठित नगर पालिका में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग पर संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी चौक में आठवें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

धरना स्थल पर आंदोलन से जुड़े नागरिकों ने नगर के सभी रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका में समायोजित होने के लिए लड़ी जा रही इस‌ निर्णायक लड़ाई में बढ़ -चढ़ कर योगदान करें ।धरने के बाद जागरूकता अभियान के तहत आंदोलनकारी नागरिकों ने नगर में जुलूस निकाल कर नागरिकों को छावनी परिषद के बहिष्कार के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत में “शौर्यवीर रन” का आयोजन, मनोज, अभिषेक व रोहित रहे अव्वल

धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों एवं नागरिकों ने शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad