कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने रानीखेत में निकाला मशाल जुलूस, भूतपूर्व सैनिक भी हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को भाजपा युवा मोर्चा ने गांधी चौक में एकत्रित होकर मशाल जुलूस निकाला; जुलूस में भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने “भारत माता की जय” और “जय जवान जय हिंद” के नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व गांधी पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष पनीराम ने कहा, “26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है। हम शहीदों को नमन करते हैं। वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं।”सेवानिवृत्त कर्नल टी डी पांडे ने कहा कि कारगिल युद्ध पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक सोच का परिणाम था। जिस पर भारत के कुशल नेतृत्व की नेक नीति एवं हमारी सेना का शौर्य भारी पड़ा। भारत ने युद्ध में सफलता हासिल की। हम आज उसी दिन को कारगिल दिवस के रूप में मना रहे है और मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

मशाल जुलूस का शुभारंभ सायंकाल सात बजे गांधी चौक से हुआ जो सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन होते हुए विजय चौक पर संपन्न हुआ। मशाल जुलूस में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पावस जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, वरिष्ठ नेता मोहन नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत,नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, हेमंत मेहरा,तरूण जोशी, मनीष भैसोड़ा, एडवोकेट प्रीति गोस्वामी, भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष पनीराम, सेवानिवृत्त कर्नल टी डी जोशी, कैप्टन अर्जुन सिंह, सहित अनेक लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *