कारगिल विजय दिवस पर आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज कारगिल विजय दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वीर शहीदों के बलिदान और देशभक्ति को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

इस अवसर पर इंटर-हाउस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से अपनी देशभक्ति और शहीदों की वीरता को व्यक्त किया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता से भरे पोस्टर बनाकर सभी को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

जूनियर कक्षा के छात्रों के लिए इंटर-हाउस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने देशभक्ति से संबंधित विभिन्न चित्र बनाए और अपनी आंतरिक कला को उजागर किया। हर छात्र ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को जीवंत बना दिया।सीनियर कक्षा के छात्रों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपने विचारों और भावनाओं को नारों के रूप में प्रस्तुत किया। उनके नारों में देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना झलक रही थी। इन नारों ने सभी को प्रेरित किया और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई