राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर दूरस्थ देघाट में वृहद आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर एक वृहद आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक यूनानी सेवा विभाग अल्मोड़ा के जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद के मार्गदर्शन में अल्मोड़ा जिले के अति दूरस्थ क्षेत्र देघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के मैदान पर आयोजित किया गया।

वृहद आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सल्ट महेश जीना ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति जो कि भारत की मूल चिकित्सा पद्धति है,किसी भी व्यक्ति के अंदर बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों का इलाज करती हैं।उन्होंने डॉ. मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में अल्मोड़ा आयुर्वेद के बढ़ते हुए कदमों की प्रशंसा करते हुए सल्ट विधानसभा में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। विधायक महेश जीना ने कहा कि यदि आयुर्वेदिक विभाग सल्ट विधानसभा में इस तरह के चिकित्सालय खोलेगा तो वह अपने स्तर से भूमि उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की तारीफ करते हुए उक्त शिविर को अति सराहनीय बताया।ब्लॉक प्रमुख मथुरा दत्त ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की प्रशंसा करते हुए डॉ. मोहम्मद शाहिद के प्रयासों की सराहना की। उक्त शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के 11 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभाग करते हुए 288 रोगियों का इलाज किया। शिविर में 11 पंचकर्म एवं 5 लीच थेरेपी के द्वारा त्वचा रोगों का इलाज किया गया। इसके अलावा रक्त की कुल 122 जांच लाल पैथोलॉजी फाउंडेशन के तत्वाधान में की गई। न्यूरो थेरेपी के डॉ. पंकज वर्मा ने न्यूरो उपक्रम करते हुए 10 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छात्र रौशन कन्नोजिया ने बंगलुरु में नेशनल ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

आयुर्वेदिक चिकित्सा के उक्त विशेषज्ञ शिविर में डॉ. मोहम्मद शाहिद ने इतने दूरस्थ क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा के इस वृहद शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि विभाग इस तरह के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार इस तरह की आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ।कार्यक्रम में डॉ.संजय श्रीवास्तव, डॉ.जितेंद्र पपनोई , डॉ.मंजू पाल, डॉ.नम्रता भट्ट, डॉ.योगेंद्र, डॉ.सीमा कोहली,डॉ. दीप्ति दुर्गापाल,डॉ.पोली भक्त,डॉ.योगेश, डॉ.गजेंद्र टम्टा, डॉ.शैलेन्द्र डागर ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उक्त शिविर को ऐतिहासिक एवं अति सफल बताया एवं जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी से इस तरह के दूरस्थ क्षेत्रों में वृहद आयुर्वेदिक शिविर आयोजन के लिए लगातार आग्रह किया।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पूरन रजवार ने सराहनीय योगदान दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विश्वास ने आयुर्वेदिक विभाग के प्रशंसा करते हुए इस तरह के शिविर में सहयोग के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास समिति ने रानीखेत सहित घोषित चार जिलों को‌ लेकर मुख्यमंत्री को‌ भेजा ज्ञापन,कल मशाल जुलूस का ऐलान
Ad Ad Ad Ad