केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में हुआ आनलाइन लोकनृत्य, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का शुभारंभ, स्वच्छता योद्धा भी हुए पुरस्कृत
रानीखेतः केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत कर्नाटक राज्य से संबंधित लोक नृत्य और देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रातः ऑनलाइन माध्यम से शुरू हुआ जिसका शुभारंभ प्राचार्य सुनील कुमार जोशी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेश पांडे प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत ने सरस्वती वंदना के बीच दीप प्रज्ज्वलितकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी, कौसानी, अल्मोड़ा ,बागेश्वर समेत देहरादून संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से अपने -अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इन कार्यक्रमों के निर्णायक के रूप में डॉ मुकुल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत, डॉक्टर दीपा नंदा असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत , संदीप गोरखा संगीत शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला, डी सी जोशी संगीत शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत अल्मोड़ा डाॅ. हेमलता संगीत शिक्षिका आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत एवं सुश्री सृष्टि काला मौजूद रहे। जो ऑनलाइन प्रस्तुतियों को देख कर निर्णय करेंगे।ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम 26 और 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा।कार्यक्रम में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं निर्णायकों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
*विद्यालय के स्वच्छता योद्धाओं को किया सम्मानित*
गत 15 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय रानीखेत को सभी श्रेणियों हेतु स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार मिला जिसे प्राचार्य सुनील कुमार जोशी ने विद्यालय के स्वच्छता योद्धाओं को समर्पित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। विद्यालय के स्वच्छता योद्धा फकीरचंद श्रीमती ओमवती ,श्रीमती कमलेश और रजत कुमार को विद्यालय उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा एवं संजय रावत ने पुरस्कृत किया ।प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इन योद्धाओं ने बिना कोई अवकाश लिए समर्पण के साथ कार्य किया और इन्हीं के कार्य के प्रति समर्पण ने विद्यालय को इस स्थान का हकदार बनाया इस पुरस्कार के सही हकदार यहीं हैं।