उत्तराखंड में कोरोना के सिर्फ 50 मरीज,शिथिल पड़ता संक्रमण,मगर एहतियात पूर्ववत बरतना जरूरी

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में अब कोविड की दूसरी लहर निरंतर शिथिल पड़ रही है लेकिन पूर्ववत एहतियात बरता जाना बेहद जरूरी है उत्तराखंड में आज 50 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी । राज्य में अब केवल कोरोना के 620 मरीज शेष रह गए हैं ।अल्मोड़ा में आज 5 बागेश्वर में 1 चमोली में 1चंपावत में देहरादून में 8 हरिद्वार में सात नैनीताल में 9 पौड़ी गढ़वाल में दो पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में 0 टिहरी गढ़वाल में 0 उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला । कोरोना संक्रमण से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Ad Ad Ad Ad