व्यवसायिक मेला लगाने के विरोध व्यापारियों का ग़ुस्सा आसमान पर, बाजार बंद की चेतावनी, छावनी सीईओ के समक्ष जताया विरोध,दिया ज्ञापन

रानीखेत – स्थानीय एनसीसी खेल मैदान में 25फरवरी से व्यवसायिक मेला लगाने के विरोध में नगर के व्यापारी एवं खेल प्रेमियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। वीरवार को बड़ी संख्या में व्यापारी छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे और मुख्य अधिशासी अधिकारी से मेला आयोजित न कराने का अनुरोध किया।
एनसीसी खेल मैदान में व्यवसायिक मेला लगाने जाने का विरोध तेज हो गया है अब व्यापारियों के साथ खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी विरोध में खड़े हो गए हैं। वीरवार को बड़ी संख्या में व्यापारी छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे और संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की मौजूदगी में छावनी अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला से व्यवसायिक मेला रोकने की मांग की । व्यापारियों ने कहा नगर में इस तरह के मेलों से व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। नगर में व्यापार पहले ही रसातल पर है रही सही कसर इस तरह के व्यवसायिक मेले पूरी कर रहे हैं। व्यापारियों ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें व्यवसायिक मेला नहीं रोकने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी गई। व्यापारियों ने यहां तक कहा है मेला बंद नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन बाजार बंद का आह्वान किया जाएगा।
जिला हाकी संघ ने भी मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर एनसीसी खेल मैदान मैदान में व्यवसायिक मेला आयोजित न करने की मांग की ।कहा कि बामुश्किल इस मैदान को श्रमदान से खेलने लायक बनाया गया है। किशोर व युवा यहां हाकी अभ्यास करते हैं।मेले के झूला चरखी व दुकानों के लगने से मैदान को क्षति पहुंचेगी। खिलाड़ियों ने कहा है कि मेला अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया तो खिलाड़ी सड़कों पर खेलने को विवश होंगे।
व्यापारियों और खेल प्रेमियों की बात सुनने के बाद छावनी मुख्य अधिशासी अधिकारी ने कल तक का समय मांगा है। संभवतः मेला ठेकेदार से वार्ता के बाद वे अपना निर्णय व्यापारियों के समक्ष रखेंगे।
इस दौरान निवर्तमान व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, महासचिव संदीप गोयल, उप सचिव विनीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व अध्यक्ष भगवंत नेगी , जिला हाकी संघ अध्यक्ष अगस्त लाल साह,दीपक खंडेलवाल, कुलदीप कुमार, दीपक अग्रवाल, सहित महिला व्यापारी मौजूद रहे।



बाइट -नेहा साह माहरा निवर्तमान महिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल ,👆
