उद्यान निदेशक ने किसानों से फल उत्पादन के जरिए आय बढा़ने को कहा
रानीखेत:-उत्तराखंड उद्यान निदेशालय के निदेशक ने किसानों से कहा कि वे कीवी और सेब का उत्पादन कर अपनी आय में बढो़त्तरी कर सकते हैं, निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा ने यहां चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय में किसानों से उनकी औद्यानिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनने के बाद उन्हें समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया।
आज उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा ने उद्यान अधिकारियों के साथ किसानों से उनकी समस्याओं पर गहरी चर्चा की । चर्चा के दौरान तिपोला के काश्तकार श्याम सिंह ने हिमाचल के आलू का बीज उपलब्ध कराने की मांग की तो प्रगतिशील किसान गिरीश चंद्र भगत, देवलीखेत के कुंवर सिंह गोसाई ने भी किसानी में आढे़ आ रही तमाम समस्याएं गिनाई। जिस पर उद्यान निदेशक ने तत्काल समस्याओं के गंभीरता से समाधान का भरोसा दिलाया। काश्तकारों की मांग पर हिमाचल से आलू का बीज मंगाने का आश्वासन दिया। निदेशक ने किसानों से कीवी तथा सेब उत्पादन से आय बढ़ाने की बात कही, साथ ही ताडी़खेत ब्लाॅक के बीस गांवों के किसानों को प्रशिक्षण दिलाने को कहा। किसानों ने दवा व बीज से संबंधित मुद्दे भी उठाए। उद्यान निदेशक ने गंभीरता से समस्याएं सुनी। इस दौरान उद्यान सचल दल प्रभारी ताडी़खेत इंद्र लाल, चिलियानौला प्रभारी भोपाल सिंह बिष्ट, काकड़ीघाट – बमस्यू प्रभारी कैलाश चंद्र पुजारी समेत कई किसान मौजूद रहे।