पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में गणतंत्र दिवस का आयोजन एक उत्कृष्ट और समृद्धि भरा कार्यक्रम रहा। आयोजन की शुरुआत प्राचार्य राकेश धर दुबे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, गोला नदी के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषण और संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने भाषणों में संवैधानिक मूल्यों, नागरिक जिम्मेदारियों और समृद्धि की बातें साझा की।समृद्धि और सांस्कृतिक विविधता को महत्वपूर्ण बनाए रखते हुए, स्कूल में विभिन्न रूपों में कला कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत, और नाटक शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

इस अद्भुत कार्यक्रम ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता और समर्थन की भावना से भर दिया और उन्हें सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेघा पाठक व श्रीमती श्रुति द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रचना वर्मा,गौरव मिश्रा, दीपक जोशी, तरुण पाठक, मुकेश मेहता समेत सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी