पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी जी का जन्मदिन मनाया
रानीखेत – पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा तथा उत्तराखंड सांस्कृतिक धरोहर व लोककलाओं के ज्ञाता श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी जी का जन्मदिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या और समस्त शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रेमा जोशी द्वारा श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी जी का जीवन वृतांत बताया गया। शिक्षिका श्रीमती दीपा घुघत्याल द्वारा झुमैलो, चांचरी, चौफला, थडिया की जानकारी दी गई। शिक्षिका श्रीमती हेमा त्रिपाठी और श्रीमती लता अधिकारी द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली व जौनसारी शब्दों की अंताक्षरी कराई गई। शिक्षिकाओं और छात्राओं द्वारा पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका भगवती पाठक ने सभी छात्राओं को उत्तराखंड के रहन- सहन, खान -पान,पहनावा एवं तीज -त्योहार की जानकारी सांझा की। प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने छात्राओं से अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू रावत द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रम कुमाऊनी, गढ़वाली तथा जौनसारी भाषा में आयोजित किये गए। इस अवसर पर श्रीमती लता अधिकारी, श्रीमती हेमा त्रिपाठी, माया मेहरा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।