आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने इस बार इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया और विद्यालय में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक भावना को प्रकट करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
सुबह की प्रार्थना सभा स्थानीय भाषा में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने श्रद्धाभाव से प्रार्थना की और इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों का स्मरण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने इस महत्वपूर्ण दिन पर बडोनी जी के योगदान को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया और उनके उत्कृष्ट जीवन को साझा किया।
विद्यालय बडोनी जी की प्रतिमा पर शिक्षकों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
छात्रों ने इस मौके पर लोक सांस्कृतिक नृत्य और गीतों का प्रस्तुत किया। स्थानीय व्यंजन भांग की चटनी, रायता, पुए ,बाल मिठाई आदि को छात्रों में बाॅटा । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)