प्रधानमंत्री मोदी के 30अप्रैल को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के शतकीय एपिसोड को भव्य बनाने की महिला मोर्चा ने की जोरदार तैयारियां:विमला रावत
रानीखेत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30अप्रैल रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होने जा रहे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सफल बनाने के लिए यहां भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में रूपरेखा तैयार की गई जिसमें प्रत्येक बूथ पर अधिकाधिक जन को प्रसारण से जोड़ने पर चर्चा हुई। कहा गया कि ‘मन की बात ‘ का शतकीय एपिसोड कीर्ति मान स्थापित करेगा।
बैठक में महिला मोर्चा ‘मन की बात’कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजक विमला रावत ने कहा कि मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमेशा से लोकप्रिय रहा है चाहे कोविड-19 महामारी का कठिन समय हो या देश के सामने कोई भी अन्य त्रासदी हो प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा ऐसे समय में जनता से सीधे संवाद कर यह आशा की किरण दिखाई है आज 100 वे एपिसोड को सुनने के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रत्येक बूथ में यह कार्यक्रम कराना सुनिश्चित हुआ है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।
बैठक में कहा गया कि यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए उत्साहजनक और सुकून देने वाला कार्यक्रम सिद्ध हुआ है क्योंकि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देश की संस्कृति उसके लोक परंपराओं उसकी भाषा लोगों की कहानियां और तीज त्योहारों को जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे आज अवगत कराने का काम भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की यही कोशिश रहती है कि उस संस्कृति कहानियों और परंपराओं के बारे में बात करें और माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी एपिसोड में भी कुछ ऐसे ही तथ्य शामिल होंगी जो सफलता पूर्वक विभिन्न पीढ़ियों के बीच एक पुल बनाने का काम करेंगे तथा मन की बात के माध्यम से प्रसारित बातचीत में मोदी जी ने मनन और चिंतन के दृष्टिकोण को विकसित किया और आज देश इस बात की बधाई वाई देता है कि प्रधानमंत्री के माध्यम से एक आवाज एक भावना और एक आह्वान एक क्रांति पैदा करने और हमारी सोच में बदलाव लाने में यह मन की बात कार्यक्रम सक्षम हुआ है।
कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा हर बूथ में यह कार्यक्रम को करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और यह भी देखा गया है कि हर एपिसोड में इसमें श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आजादी के इस अमृत काल में भारतीय जनता पार्टी एक उत्सव के रूप में मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड मनाने जा रही है जिसमें माननीय मोदी जी द्वारा युवाओं से संबंधित मुद्दे पर्यावरण से संबंधित मुद्दे, प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित मुद्दे, दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव, आम नागरिकों के किस्से, निर्णायक नेतृत्व पर जनता का भरोसा, सहानुभूति दृष्टिकोण का विकास ,नागरिकों से सीधी बात व प्रेरक प्रसंग के माध्यम से अमृत काल*के इस 100 वे एपिसोड में जनता का मार्गदर्शन किया जाएगा।
पूरे उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के बूथों पर व विधानसभा रानीखेत की प्रत्येक बूथ में यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।