सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीएम ने कहा,सशस्त्र सेना के बलिदान को हमेशा रखें याद
अल्मोड़ा 07 दिसम्बर– सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी वन्दना सिंह को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग द्वारा टोकन फ्लैग लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आम नागरिक को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में अपना योगदान देकर सैनिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना द्वारा देश की रक्षा के लिए जो बलिदान एवं त्याग किया है उसे हमेशा याद रखना चाहिए।
सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास आ0 कैप्टन हीरा सिंह (अ0प्रा0) ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी वन्दना सिंह को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक लगाकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ने एन0सी0सी0 के कैडिटों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक कराया। इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडिटों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभातफेरी निकाली तथा लोगों से अधिक चन्दा दान करने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक अधिकारी ने एन0सी0सी0 कैडिटों का इस महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिपाल सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, चम्पा खर्कवाल एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा अपना योगदान दिया गया।