एक अप्रैल को पीएम विद्यार्थियों के साथ करेंगे परीक्षा पर चर्चा,जनवि ताड़ीखेत के प्राचार्य बनाए गए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी
रानीखेत:जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्राचार्य डी एस रावत ने बताया कीएक अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रधानमंत्री विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।इस कार्यक्रम हेतु अल्मोड़ा के लिए उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्राचार्य डी एस रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव से मुक्त करना होता है।इस वर्ष यह कार्यक्रम दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा।जिसमें देश भर से जवाहर नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान भाग लेंगे।बाकी अन्य छात्र-छात्राएं, आनलाइन व टीवी के माध्यम से कार्यक्रम से जुडे़ंगे। नोडल अधिकारी डी एस रावत ने अल्मोड़ा जनपद के सभी छात्र छात्राओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है जिससे परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं का उन्हें समाधान मिल सके।