गरमपानी के पास आपदा में फंसे 40 यात्रियों के वाहनों का तेल खत्म होने पर पुलिस ने की व्यवस्था, सकुशल रानीखेत के रास्ते भिजवाया घर
रानीखेतः सहायक पुलिस अधीक्षक नैनीताल के नेतृत्व में कोश्या कोटली खैरना क्षेत्र में चलाये जा रहे रेस्क्यू के दौरान गरमपानी से 01 किलोमीटर पहले फ्रॉग प्वाइंट के पास मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात को रोका गया है तथा गरमपानी से क्वारब के बीच रोड अवरुद्ध हो जाने के कारण लगभग 10 वाहन फंसे हुये थे जिन्हें पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल खैरना से रानीखेत के रास्ते से निकाला गया।
इसके अतिरिक्त गरमपानी में रुके हुये वाहनों का ईधन(डीजल/पेट्रोल) खत्म होने पर लगभग 40 यात्री उक्त स्थान पर फंसे हुये थे जिस कारण यात्रियों के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर यातायात कर पाना संभव नहीं था। उक्त सम्बन्ध में सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल एसडीएम कोश्या कोटली से वार्ता कर यात्रियों के वाहन हेतु पेट्रोल की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात सभी यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर गरमपानी से वाया रानीखेत होते हुए उनके गंतव्य स्थानों को भेजा गया वर्तमान समय में फ्रॉग पॉइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आईआरबी पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।