पुलिस प्रमुख कुमाऊं परिक्षेत्र में ,विभागीय निरीक्षण के साथ जन फरियाद सुनेंगे

ख़बर शेयर करें -

आज गुरूवार से राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार कुमाऊं परिक्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे।इस दौरान वे विभागीय निरीक्षण,समीक्षा के अलावा जनता की परेशानियां भी सुनेंगे। उत्तराखण्ड पुलिस प्रमुख एक जुलाई से तीन जुलाई तक कुमाऊँ परिक्षेत्र के जिला उधमसिंहनगर और नैनीताल के भ्रमण पर हैंइस दौरान वे जनपदीय पुलिस एवं अन्य इकाइयों मसलन फायर, सीबीसीआईडी, अभिसूचना, आदि के कार्यों की समीक्षा करेंगे।दो जुलाई को सायंकाल चार बजे हल्दवानी सर्किट हाउस में उनका जनता से मिलने का कार्यक्रम रखा गया है। कोई भी आम जन उनसे मिल सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं। कार्यक्रम निम्नवत है-

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

01जुलाई को प्रस्थान।
02 जुलाई, साइबर थाना, उधमसिंहनगर का भ्रमण एवं कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर अपराध और यातायात प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ वार्ता।
03 जुलाई, अभिसूचना कार्यालय, हल्द्वानी, सीबीसीआईडी कार्यालय हल्द्वानी, फायर स्टेशन, सिडकुल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) का भ्रमण।