केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट,पीएम के नाम पर हुई पूजा, सीएम ने भी किए बाबा केदार के दर्शन

ख़बर शेयर करें -

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह ठीक 6 बजकर 25 मिनट पर खोल दिए गए। कपाट खुलने से पहले श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बाबा के मंदिर को दस क्विंटल फूलों और भव्य लाइटिंग से सजाया। विधि-विधान से बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर की गई। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा केदार के दरबार पहुँचकर पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कपाट खुलने के बाद पहले ही दिन बाबा केदार के दर्शन करने के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालु गुरुवार शाम तक केदारनाथ धाम परिसर और यात्रा पड़ावों पर पहुंच चुके हैं।

ज्ञात हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन मई को ही खुल गए थे और आज भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए है। अब आठ मई को सुबह सवा 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।