रानीखेत सिविल एरिया को नगर पालिका में मिलाएं जाने की मांग पर धरना 644वें‌ दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत छावनी परिषद के सिविल एरिया को नगर पालिका परिषद चिलियानौला में मिलाएं जाने की मांग पर रानीखेत विकास समिति का धरना मंगलवार को भी जारी रहा।
रानीखेत छावनी परिषद के सिविल एरिया को नगर पालिका परिषद चिलियानौला में विलय किए जाने की मांग पर रानीखेत विकास समिति के बैनर पर गांधी चौक में धरना 644वें दिन भी जारी रहा। धरने में अशोक पाण्डे, हरीश अग्रवाल, खजान जोशी, गिरीश भगत,अनिल वर्मा, चंद्र शेखर चौधरी, हरीश मैनाली शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत के ताड़ीखेत विकास खंड का प्रशासक बनने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक कार्यालय में किया जोरदार स्वागत