जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न से गुस्साए व्यापार मंडल ने किया पुतला दहन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः प्रदेश स्तर पर GST अधिकारियो द्वारा सर्वे के नाम पर किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की रानीखेत जिला इकाई, रानीखेत नगर इकाई, द्वारायहां जीडी पंत पार्क के निकट पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है की व्यापार मंडल द्वारा ये सप्ताह ‘सर्वे छापे बंद करो’ सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 28 जुलाई को जिलाध्यक्ष मोहन नेगी की अगुवाई में पुतला दहन कार्यक्रम किया गया । इस दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए सर्वे के नाम पर अनावश्यक रूप से किए जा रहे उत्पीडन को रोकने की मांग करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर राज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उत्पीड़नबंद न होने की दशा में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की रानीखेत जिला इकाई के अध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारी को परेशान किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी बाजारों में व्यवसायियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसका संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है। मुख्यमंत्रीे विभागीय सर्वे तत्काल प्रभाव से बंद कराएं ।

पुतला दहन करने में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी,महामंत्री डा.गिरीश वैला,रानीखेत नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत,महासचिव संदीप गोयल,उप सचिव विनीत चौरसिया,पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी,पूर्व महामंत्री हर्ष वर्धन पंत ,ब्लाक प्रमुख ताडी़खेत हीरा सिंह रावत, अगस्त लाल साह,महेंद्र बिष्ट, कुलदीप कुमार,महेश आर्या,नगर व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दकी आदि शामिल रहे।