बारिश के रेड अलर्ट के चलते पुलिस प्रशासन सतर्क, पर्वतीय क्षेत्रों को रात में यातायात पर लगाई रोक

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल में भारी बरसात के रेड अलर्ट के चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एसडीआरएफ और जल पुलिस सहित सभी जिलों के एसएसपी को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा बरसात की चेतावनी को देखते हुए सभी पहाड़ी मार्गों में रात को यातायात बंद करने के निर्देश दिए हैं,

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

बहुत जरूरी होने पर ही पहाड़ों पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी, साथ ही संवेदनशील स्थानों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी 24 घंटे तैनात रहने को कहा गया है। आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है साथ ही सड़कों और भूस्खलन वाले स्थानों पर भी पुलिस ने नजर बनाई हुई है।