आफ़त की बारिश: देहरादून में मकान के मलबे में दबकर दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत
देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर के काँठबंगला में मकान के मलबे में दब कर दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई।आज सुबह जैसे ही हादसे की सूचना मिली रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। क़ृषि मंत्री गणेश जोशी भी आज के अपने समस्त कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र में पहुंच राहत कार्य में जुट गए ।
आज प्रातः जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है कि काठ बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चे के मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे का शव मिल गया है। टीम द्वारा मलबे से शव निकाले जा रहे है। देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर के काँठबंगला सहित जोहड़ी रोड, टिमली मानसिंह तथा किशनपुर क्षेत्र में अत्यधिक नुक़सान के चलते कृषि मंत्री ने अपने आज के सभी दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और वे आज प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं।कृषि मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।