कपकोट में बारिश से मकान ध्वस्त,नवजात शिशु सहित तीन की दबकर मौत
बागेश्वर : -कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव में रात को भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया। बताया जा रहा है कि मकान के मलबे के नीचे परिवार के तीन सदस्यों की दब कर मौत हो गई जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने सुबह मलबा हटाने का प्रयास शुरू किया था लेकिन दबे हुए लोगों को निकालने में उन्हें भारी मशक्कत का सामना करना पडा़।
मृतकों में गोविंद पंडा पुत्र प्रताप सिंह पंडा, उनकी पत्नी खष्टी पंडा एवं एक महीने का बच्चा हिमांशु शामिल है।
सुबह जैसे ही तहसीलदार कपकोट को मामले की जानकारी दी गई तो प्रशासन ने राजस्व पुलिस,एसडीआरएफ, चिकित्सक टीम व एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया और रेस्क्यू आपरेशन शुरु हुआ। मालूम हुआ कि तीनों शवों को बचाव दलों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा निकालना शुरू कर दिया था।आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की बचाव टीम को मौके पर बचाव कार्यों में लगाया गया है।