रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव:27 नामांकन पत्र बिके,कल होगी नामांकन पत्रों की जांच

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: नगर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मियां तेज हो रही हैं। दो दिन तक चली नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया आज समाप्त हो गयी।दो दिन में विभिन्न पदों के लिए 27 संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। बुधवार को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे और गुरूवार को नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

चुनाव समिति के अनुसार दो दिन में 27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ,पहले दिन 12 जबकि दूसरे दिन 15 नामांकन पत्र बेचे गए ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज शाम 3 बजे नामांकन पत्रों की बिक्री बंद कर दी गयी । 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन फॉर्म शिव मंदिर रानीखेत में जमा किये जायेंगे तथा 26 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आज बिके नामांकन पत्रों में जहाँ दोपहर तक मात्र 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदा था वही शाम 3 बजे बिक्री बंद होते समय 12 नामांकन पत्र विक्रय हुए हैं। इसके साथ ही नगर में चुनावी माहौल भी गर्माने लगा है। जगह जगह लोग संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चाएं करते दिख रहे है। बता दें कि नगर व्यापार मंडल के विभिन्न पदों के लिए दो सितंबर को मतदान होना है उसी दिन सायंकाल मतगणना भी सम्पन्न की जाएगी।