रानीखेत छावनी परिषद ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान, बेतरतीब खडी़ रेहड़ियों को किया जब्त
रानीखेत:छावनी परिषद द्वारा आज नगर के मुख्य बाजारों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां छावनी स्वच्छता अधिकारियों के दिशा निर्देशन में स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा कूडा़ एकत्रिकरण का कार्य किया गया वहीं गंदगी जमा कर बेतरतीब खडी़ रेहड़ियों को भी जब्त किया गया।
रानीखेत में आज छावनी परिषद द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाते हुए केमू स्टेशन, सुभाष चौक,गांधी चौक ,सदर बाजार से रोडवेज स्टेशन और विजय चौक तक कूडा़ एकत्रिकरण का कार्य कराया गया।इस दौरान गंदगी का कारण बनी बेतरतीब खडी़ रेहड़ियों को भी जब्त किया गया।
स्वच्छता अभियान का निर्देशन कर छावनी परिषद के स्वच्छता अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, स्वच्छता निरीक्षक चंदन एवं राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र पंत ने कहा कि छावनी परिषद नगर में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज के स्वच्छता अभियान के दौरान गंदगी करने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है लेकिन भविष्य में गंदगी का कारण बने लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इधर , नागरिकों ने छावनी परिषद के सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा अभियान एक दिनी नहीं होना चाहिए अपितु सप्ताह में दो बार चलना चाहिए। नागरिकों का कहना था कि १८ सितम्बर को विश्व स्वच्छता दिवस के दिन छावनी परिषद को नागरिकों संस्थाओं के सहयोग से व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम तय करना चाहिए।