रानीखेत विकास समिति ने नगर पालिका में शामिल करने की मांग पुनः तेज करने का लिया निर्णय
रानीखेत – स्थानीय समस्याओं को लेकर गांधी चौक में नियमित धरना देती आ रही रानीखेत विकास समिति ने एक बार फिर से रानीखेत छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में विलय करने की मांग को मुखर रूप से उठाने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि रानीखेत विकास समिति यहां गांधी पार्क में 631दिन से नियमित धरना करती आ रही है। शुरुआत में धरना-प्रदर्शन रानीखेत छावनी के नागरिक क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में विलय करने की मांग पर केंद्रित था लेकिन केंद्र सरकार द्वारा छावनी परिषद नागरिक क्षेत्रों को नगर पालिका में देने की मंशा को लेकर सरकारी कसरत तेज होती देख समिति ने धरना-प्रदर्शन स्थानीय समस्याओं पर केंद्रित कर दिया।आज हुई बैठक में प्रस्ताव पास कर पुनः नगर पालिका में समायोजित करने की मांग को प्रबल रूप से उठाने का निर्णय लिया गया।कहा गया कि स्थानीय समस्याओं को भी साथ साथ उचित फोरम में उठाया जाता रहेगा।
बैठक में हरीश अग्रवाल,खजान चंद्र जोशी, चंद्र शेखर चौधरी, अशोक पाण्डे,खजान पांडे,नेहा साह माहरा, जयंत रौतेला, लक्ष्मी दत्त पाण्डे,कुंदन गिरी गोस्वामी मौजूद रहे।