बांग्लादेश मुद्दे पर ढिलाई दिखाने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत में पीएम मोदी का पुतला फूंका
रानीखेत -बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर रानीखेत कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रूस – यूक्रेन का युद्ध रुकवाने का झूठ फैलाने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर चुप क्यों हैं ? आखिर वो तथाकथित ’56 इंच’ का सीना आज कहां हैं। क्यों नहीं अभी तक बांग्लादेश के साथ राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों पर रोक नहीं लगाई गई ? वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन इस संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल भी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए कर रहे हैं जबकि निरीह लोग मारे जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अगुवाई महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार और संचालन चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, चंदन सिंह बिष्ट, त्रिलोक आर्या, रमेश चंद्र पंत, भुवन आर्या, नंद किशोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।