रानीखेत विकास समिति ने नगर की पेयजल योजना के आपूर्ति पम्पों की मरम्मत के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
रानीखेत -रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर नगर में विगत ग्रीष्मकाल में हुए पेयजल संकट को देखते हुए खराब पड़े पेयजल आपूर्ति पम्पों एवं दस लाख लीटर क्षमता के पेयजल भंडारण टैंक को दुरुस्त करने की मांग की है।
रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को बताया कि देवीढूंगा पेयजल योजना के आपूर्ति पम्पों के खराब होने से विगत ग्रीष्मकाल में नगर में अभूतपूर्व पेयजल संकट गहरा गया था। उपर्युक्त पेयजलापूर्ति पम्पों की अबतक मरम्मत नहीं हो पाई है।साथ ही दस लाख लीटर क्षमता का पेयजल भंडारण टैंक भी क्षतिग्रस्त है। जिसे आगामी ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट के दृष्टिगत दुरूस्त किया जाना जरूरी है।
समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से पेयजल पम्पों की मरम्मत एवं पेयजल भंडारण टैंक के सुधार एवं रखरखाव हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया है जिससे आगामी ग्रीष्मकाल में नगर के रहवासियों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में समिति के रानीखेत विकास समिति के अशोक कुमार पाण्डे,जन जागरण मंच के खजान जोशी, सोनू सिद्दीकी शामिल थे।