रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के‌ निकट पेयजल लाइन रिसने से सड़क हुई क्षतिग्रस्त, संबंधित महकमा तंद्रा में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– नगर के रानीखेत मिशन इंटर कालेज के निकट पेयजल लाइन के रिसाव से सड़क निरंतर क्षतिग्रस्त हो रही है लेकिन छावनी परिषद और पेयजल महकमा मामला संज्ञान में लाने के बाद भी अनजान बना हुआ है।

रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के मोड़ पर वर्ष 1972में बिछाई गई पेयजल लाइन से पिछले पंद्रह दिन से पेयजल ‌रिसाव हो रहा है जिसकारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। गगास पेयजल योजना के तहत 1972में बिछाई गई इस पेयजल लाइन से ताड़ीखेत क्षेत्र के लिए पेयजलापूर्ति होती है। पिछले दो हफ्तों से यह पुरानी लाइन जगह-जगह रिस रही है। मिशन इंटर कॉलेज के निकट पेयजल लगातार रिसने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।बताया गया कि पाइपलाइन के रिसाव के कारण उस क्षेत्र की जमीन धीरे-धीरे नीचे बैठ रही है एवं इस पाइप लाइन का जल नीचे द्रोण व्यू में स्थित घरों के अंदर भी जा रहा है। इधर मिशन इंटर कॉलेज के कुछ अध्यापकों का कहना है कि पूर्व में भी इस पाइपलाइन के कारण विद्यालय की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचा है और यह समस्या लगभग डेढ़ वर्ष से बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

इस बावत छावनी परिषद और पेयजल महकमे को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है।