रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में धूमधाम से हुआ क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित,निर्धन छात्र -छात्राओं को स्वेटर कपड़े बांटे
रानीखेत -विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में गुरुवार को क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सभी सदनों के छात्र -छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर निर्धन छात्र -छात्राओं को स्वेटर व जूते वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत पुरातन चर्च के पादरी द्वारा कैंडल जलाकर कर की गई। विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए ।छात्रों की इन उत्साह भरी प्रस्तुतियों ने सभी को मनमोहित कर लिया। इस अवसर पर सभागार को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों, क्रिसमस ट्री, संता क्लॉस, क्रिसमस की विभिन्न झांकियों से सजाया गया था। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने सभी को आगामी क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा सुमन मेहरा द्वारा किया गया । हेमंत कुमार अग्रवाल,अनिल मनी, संजय दास द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के पूर्व छात्र -छात्राओं के गुप्त दान द्वारा निर्धन छात्र -छात्राओं को स्वेटर कपड़े एवं जूते वितरित किए गए।