रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्लब के तत्वावधान में 13 अगस्त को आयोजित हो रही मॉनसून मिनी मैराथन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, अब तक 193 पंजीकरण हुए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्लब के तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने जा‌ रही मॉनसून मिनी मैराथन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।धावकों के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक छह श्रेणियां रखी गई हैं।अब तक सभी वर्गों में 193पंजीकरण हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

13 अगस्त 2023 को आयोजित मॉनसून मिनी मैराथन में कुमाऊं रेजिमेंटल सेन्टर व सशस्त्र सीमा बल व प्रशासन भी अपने‌ स्तर पर सहयोग दे रहा है। अंतिम चरण में पहुंची तैयारियों का आज नरसिंह ग्राउंड में जायज़ा लिया गया। मिनी मैराथन में तीन अलग-अलग मार्ग क्रमशः- 5 किलोमीटर, 7 किलोमीटर और 12 किलोमीटर रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)