रानीखेत आउटडोर एंड माउंटेनियरिंग क्लब को हिमालयी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए दिल्ली में रीथिंक इंडिया ने किया सम्मानित
रानीखेत– इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में रीथिंक इंडिया द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 89वीं जयंती कार्यक्रम में रानीखेत आउटडोर् एंड माउंटेनियरिंग क्लब को हिमालयी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम नई दिल्ली के IIC सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रभर से विभिन्न विद्यालयों, विश्व विद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं के वाइस चांसलर, संस्थापक, प्रधानाचार्यों आदि को आमंत्रित किया गया मसलन वनस्थली विद्या पीठ, पिलानी, आई आई एम काशीपुर, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली, मॉडर्न स्कूल दिल्ली, जैसी लगभग 50 से अधिक संस्थाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब को उनके प्रकृति को एक पाठशाला के रूप में प्रस्तुत करने और सभी आयु के नागरिकों को कंप्यूटर और फ़ोन की सीमाओं से बाहर निकाल प्रकृति और खेल के मैंडन की तरफ़ सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए सराहा गया।
हालाँकि यह सम्मान कार्यक्रम केवल शैक्षणिक संस्थाओं के लिया था किंतु ख़ास तौर पर इस कार्यक्रम में रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब एवम् हिमालयन क्लब को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर् क्लब के अध्यक्ष श्री सुमित गोयल ने आउटडोर ऐक्टिविटीज़ द्वारा “लर्न टू डू” के लक्ष्य को साकार करने का पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें एक ऐसा मंच प्रदान करती है कि हर नागरिक को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे कौशल में निपुण बनाने का काम करती हैं। हमे पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता का आभास कराती हैं।
रेथिंक इंडिया की संस्थापक डॉ सुरभि वैश मित्तल “द फिफ्थ एस्टेट”कार्यक्रम का संचालन किया।सम्मान वितरण उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल श्री के के पाल की पत्नी, श्रीमती अमिता पाल (आई ए एस) द्वारा किया गया।
आरएमओसी के मुख्य सचिव अनुज साह, विवेक पांडेय, कोषाध्यक्ष अरविंद साह, संरक्षक श्याम लाल साह, अनिल गोयल, सुबोध साह, गोविंद सिंह मेहरा, सदस्य कर्नल सुनील कटारिया, शीतल ठाकुर, डॉ उत्तरा साह, सोनू सिद्दीक़ी, अधिवक्ता अमित गोयल, एस एस बी कमांडेंट राजेश ठाकुर, डॉ महिराज मेहरा, अशोक महरोत्रा, गौरव पांडेय, पंकज बिष्ट आदि ने रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाने को एक प्रेरणा के रूप में लेकर आने वाले समय में और भी बेहतर रूप से कार्य करने की शपथ ली है।