तीन दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने गए दल की रानीखेत वापसी
रानीखेत– 17 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 23 तक पार्वती प्रेमा जगाती, सरस्वती विहार नैनीताल में शिक्षकों का राष्ट्रीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें 23 राज्यों के 400 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
समारोह के उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,उपर्युक्त कार्यक्रम में सभी राज्यों के विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने राज्य की संस्कृति के विविध आयामों को प्रदर्शित किया गया, जिससे कार्यक्रम के दौरान लघु भारत की झलक दिखाई दी। इसके अतिरिक्त योगकालीन सत्र में कवि सम्मेलन एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
नाटक मंचन के अंतर्गत ‘नंदा राजजात यात्रा‘ एवं हरिशंकर परसाई द्वारा रचित ‘निठल्ले‘ का मंचन हुआ,इस कार्यक्रम में रानीखेत से दीपक चंद्र बिष्ट, अनूप चंद्र दास, गीता जोशी, सीमा भाकुनी, डा० विनीता खाती एवं दीप चंद्र पांडे ने प्रतिभागिता की।कार्यक्रम के सूत्रधार डा० डी०एन० भट्ट जी ये जिन्होंने डाo रोहिताश्व गंगवार तथा शैलनट संस्था के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।