छावनी परिषद से मुक्ति के लिए 251वें दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से आज़ादी हासिल करने के लिए नागरिक 251वें दिन भी धरनारत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

गांधी चौक में छावनी परिषद से मुक्त कर नगरपालिका में विलय किए जाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है ।आज भी नागरिकों ने नारेबाजी के जरिए छावनी परिषद से अलग कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर जोर दिया।