रानीखेत का छात्र भी यूक्रेन में फंसा,पिता हैं यहां राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक
रानीखेत:रानीखेत नगर का एक छात्र भी वर्तमान में यूक्रेन में फंसा हुआ है हालांकि बताया जा रहा है कि अपने साथियों के साथ बार्डर पर आने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया है।
रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में पैथोलाजिकल विभाग में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा.संदीप दीक्षित का पुत्र कार्तिकेय दीक्षित वर्तमान में यूक्रेन में फंसा है।कार्तिकेय यूक्रेन में खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एम बीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है।इससे पूर्व इंटर परीक्षा उसने जीजी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला ने पास की है।
कार्तिकेय के पिता डा.संदीप दीक्षित ने बताया कि वे लगातार कार्तिकेय और भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।कार्तिकेय अपने साथियों के साथ खारकीव से बार्डर पर पहुंच गया था जहां से वे एडवाइजरी मिलने के बाद सुरक्षित संरक्षण स्थल पर पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि यूक्रेन के हालातों को देखते हुए चिंता स्वाभाविक है।