परिणाम आने से पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने खिलायी जेल की हवा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चंद्र जोशी को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है. उमेश चंद्र जोशी के खिलाफ पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है. पूरा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है.

आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चंद्र जोशी पिछले काफी दिनों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे. पति जोशी की हरकतों से परेशान होकर पत्नी अपने मायके बिन्दुखत्ता चली गई. शुक्रवार देर रात जोशी भी अपनी ससुराल पहुंचे और पत्नी के मारपीट की. इस दौरान जोशी ने वहां काफी हंगामा भी किया. आखिर में परेशान होकर पत्नी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने जोशी को उसकी पत्नी के शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शनिवार को जोशी को एसडीएम कोर्ट पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने जोशी को जेल भेज दिया है.