नगर पालिका में विलय की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने पर्चा किया जारी, नगर पालिका नहीं,तो वोट नहीं की नागरिकों से की अपील
रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए सांकेतिक धरना गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा। संघर्ष समिति ने नगर पालिका में विलय न करने की दशा में लोक सभा चुनाव बहिष्कार करने को लेकर छावनी सिविल एरिया के नागरिकों के लिए आज पर्चा जारी किया।
छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में विलय करने की मांग पर यहां गांधी पार्क में नागरिकों का सांकेतिक धरना आज 343 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर धरनारत नागरिकों ने नगर पालिका में शामिल न किए जाने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए नारेबाजी की साथ ही इस संबंध में पर्चा जारी करते हुए नागरिकों को छावनी परिषद के काले कानूनों और अव्यवस्थाओं को गिनाते हुए नगर पालिका की जरूरत बताई और नगर पालिका में चुनाव पूर्व सिविल एरिया का विलय न होने पर लोक सभा चुनाव में वोट न देने की अपील की।