रानीखेत की निवेदिता जोशी ने मनोविज्ञान विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की
                
 रानीखेत :आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की पूर्व छात्रा निवेदिता जोशी ने मनोविज्ञान विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है I निवेदिता ने स्नातक की शिक्षा वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान एवं परास्नातक (मनोविज्ञान )विशेष प्राप्तांक के साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया I 
निवेदिता के पिता खजान जोशी एवं माता कविता जोशी दोनों व्यवसाई हैं I निवेदिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है I
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है I

                                        
                                        
बीरशिवा स्कूल रानीखेत में  छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई                                
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया